Friday, August 5, 2016

ख़ामोशी के रहगुजर

हर लम्हा खामोश सा,
कुछ कहने की कोशिश करता है।
बेबाक दिल की गुजारिश,
पढ़ने की फिराक में रहता है।
हर लम्हा अतीत का,
आज की रंजिश करता है,
क्यों बढूं तेरे बिन आगे,
यूँ ही दिल में उफान आता है।
युहीं चल नहीं सकता बिन तेरे,
पर युहीं तो चलना पड़ता है।
गुज़ारिशों की साजिशों से,
तेरा खुदा भी तो किनारा करता है।
थोड़ा चल लूँ, या गिर जाऊं,
कफ़न तक तो चलके जाना है,
ख़ामोशी की ये रहगुजर,
परछाई ही बन चलना है।
बस युहीं चलदे तू,
मुझे अपनी राह चलना है,
दो कदम पीछे ही सही,
मुझे मेरे खुदाई में ढलना है।

No comments:

Post a Comment

whilst I ignore

And so it were, Whilst I lay counting the grains in sand, The surf kept passing me by. It kept telling me stories, But the sand was grainy, ...